कैसे खेला होबे: वोटिंग से पहले बंगाल में हिंसा, TMC दफ्तर में बम ब्लास्ट
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले हिंसा की खबरें सामने आ रही है. तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर में बम ब्लास्ट हुई है. टीएमसी ने इस ब्लास्ट के पीछे बीजेपी का हाथ बताया है, वहीं बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ता बम बना रहे थे जिस दौरान यह हादसा हुआ. इस धमाके के बाद कई इलाकों की हिंसक झड़प हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बम धमाका बांकुरा जिले के मुरालीगंज स्थित कार्यालय में शुक्रवार शाम को हुआ. बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में तृणमूल कांग्रेस के चार कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. ब्लास्ट के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है. स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. यह क्रूड बम का धामाका था, जो ज्यादा असरदार नहीं था। धमाके के बाद कई जगहों पर हिंसक झड़प की भी खबरें सामने आई है.