योद्धा की तरह युद्ध लड़कर कोरोना को हरा रहें बच्चन
कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे अभिनेता अमिताभ बच्चन व अभिषेक बच्चन की हालत अब स्थिर है. अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक दो दिन से नानावटी हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
रिपोर्ट में लिखा गया है, “वे दोनों आइसोलेशन वार्ड में हैं और क्लिनिकली स्टेबल हैं. फिलहाल, उन्हें किसी खासट्रीटमेंट की जरूरत नहीं है. उनके लिए फर्स्ट लाइन मेडिकेशन ही सही है. उन्हें सपोर्टिव थेरेपी दी जा रही है. उनकी नब्ज ठीक चल रही है और भूख भी अच्छी लग रही है.” उनके रविवार को हुए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आज आएगी.
नानावटी हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर सर्विस के हेड डॉ. अब्दुल समद अंसारी ने अपने स्टेटमेंट में कहा, “जब से अमिताभ में कोविड के लक्षण दिख रहे हैं, तब से उनका आज यह पांचवां दिन है. मरीजों में कोरोना का असर 10वें या 12वें दिन ज्यादा दिखता है. लेकिन सभी के साथ ऐसा नहीं होता. कई लोगों में हल्के लक्षण ही रहते हैं.”
उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद अमिताभ के फेफड़ों में कफ जमा हो गया था, जो अब काफी कम हो गया है. उनका ऑक्सीजन लेवल भी सामान्य है. इस रिपोर्ट में अस्पताल से जुड़े सूत्रों के हवाले से लिखा है कि अमिताभ को उनके कमजोर फेफड़ों और मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए नियंत्रित तरीके से इलाज दिया जा रहा था. इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है कि इलाज का कोई भी प्रतिकूल प्रभाव उनके फेफड़ों पर न पड़े.