कमलनाथ पहुचे दमोह के दौरे पर, बढ़ी राजनैतिक सरगर्मी
प्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव का प्रचार अपने चरम पर है. दोनों प्रमुख पार्टियाँ अपनी सभी चालें चल रही हैं. हाल ही में कांग्रेस ने अजय टंडन का नाम इस सीट से उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था. गुरुवार को भाजपा ने भी अपना उम्मीदवार राहुल लोधी को घोषित कर दिया है. हालांकि राहुल लोधी का नाम पहले से ही भाजपा की तरफ से तय माना जा रहा था. गुरुवार को इसकी औपचारिक घोषणा भी कर दी गई है.
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी आज दमोह के दौरे पर पहुंचे हैं. इससे पहले कांग्रेस ने दावा किया है कि भाजपा के कई नेता हमारे संपर्क में हैं. कांग्रेस के इस बयान के बाद हड़कंप मच गया है. दरअसल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र प्रभास शेखर ने यह बयान दिया है. शेखर ने कहा कि भाजपा के कई असंतुष्ट नेता हमारे संपर्क में हैं। कमलनाथ के दौरे पर वे कांग्रेस में शामिल होने का बड़ा फैसला ले सकते हैं.
चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा
गौरतलब है कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रमुख कमलनाथ गुरुवार को दमोह पहुंचे हैं. यहां वह पार्टी नेताओं के साथ दमोह उपचुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा करेंगे. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने मनु मिश्रा को दमोह जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया है. साथ ही अजय टंडन पर उपचुनाव में दांव खेला है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्र प्रभास शेखर ने दावा किया है कि बीजेपी के कुछ असंतुष्ट नेता हमारे संपर्क में हैं. कमलनाथ के दमोह दौरे के दौरान वह कांग्रेस में शामिल होने का बड़ा फैसला ले सकते हैं.