अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 30 अप्रैल तक प्रतिबंध
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. अब कोरोना वायरस के कई नए तरह के भी स्ट्रेन सामने आ रहे हैं. यहीं वजह है कि अपने देश में सरकारें तमाम प्रतिबंध लगा रही हैं. इस बीच नागरिक विमानन महानिदेशालय ने सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लागू निलंबन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. इसका साफ मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर अगले महीने के अंत तक प्रतिबंध रहेगा. हालांकि डीजीसीए कार्यालय की ओर से यह भी कहा गया कि इमरजेंसी मामलों में संबंधित अथॉरिटी की मंजूरी लेकर कुछ अंतरराष्ट्रीय रूट्स को जरूरी खोल दिया जाएगा.
बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से फरवरी के आखिरी में कई मुल्कों से आने वाली उड़ानों और यात्रियों के लिए संशोधित गाइडलाइंस जारी की गई थी. इन गाइडलाइंस में ब्रिटेन, यूरोप और मध्य पूर्व से आने वाली उड़ानों के माध्यम से पहुंचने वाले इंटरनेशनल पैसेंजर्स पर प्रतिबंध लगाए गए थे. अब विदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस का स्ट्रेन कहर बरपा रहा है तो ऐसे में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई है.