गौतम अडानी ने एक दिन में कमाए 25,692 करोड़ रुपये, बने एशिया के चौथे आमिर शख्स
कोरोना वायरस की वजह से काफी लोगों का यह साल काफी बुरा रहा. लेकिन अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के लिए यह साल काफी अच्छा रहा है. इस साल उनकी नेटवर्थ में अब तक 19.9 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है. इस साल कमाई के मामले में वह दुनिया के बाकी सभी अमीरों पर भारी हैं. इस समय वह कुल 53.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में 22वें नंबर पर पहुंच चुके हैं.
वहीं अगर बाते करें एशिया के सबसे अमीरों की तो वह एशिया महाद्वीप के चौथे सबसे अमीर शख्स हैं. उनके आगे मुकेश अंबानी (80.4 अरब डॉलर), और चीन के झोंग शैनशैन (66 अरब डॉलर) तथा मा हुआतेंग (62.8 अरब डॉलर) रह गए हैं.
अडानी की कमाई में सोमवार को 3.55 अरब डॉलर (2,56,92,13,10,000 रुपये) का इजाफा हुआ. उनकी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में सोमवार को 5 फीसदी की उछाल आई. कंपनी ने एक स्पेशल पर्पज वीकल में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए स्काई पॉवर ग्लोबल के साथ एक सौदे पर हस्ताक्षर किएहैं. इस एसपीवी का तेलंगाना में 50 मेगावाट का सोलर प्लांट है. इससे अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. साथ ही अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में सोमवार को 11.56 फीसदी की उछाल आई.