फटे कपडे पहनना अपशकुन, लड़कियों को मर्यादा में रहना चाहिए – ऊषा ठाकुर
महिलाओं के फटी जींस को लेकर नेताओं के बयान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लड़कियों के फटे जींस पहनने पर छिड़ी बहस में अब मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर भी शामिल हो गयी हैं. उषा ठाकुर के अनुसार फटे कपड़े पहनना अपशकुन होता है. वो लड़कियों को नसीहत देना भी नहीं भूलीं कि उन्हें मर्यादा में रहना चाहिए.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का बयान काफ़ी चर्चा में है. कृषि मंत्री कमल पटेल के बाद अब संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर भी तीरथ सिंह की बात से पूरा इत्तेफाक रखती हैं. उन्हें लगता है कि लड़कियों को रिप्ड जींस नहीं पहनना चाहिए. उन्होंने कहा भारतीय संस्कृति में फटे हुए कपड़ों को पहनना अपशकुन माना गया है. उषा ठाकुर ने लड़कियों को मर्यादा में रहने की नसीहत भी दी. फिर बोलीं कि वैसे भी एमपी की लड़कियां मर्यादा में रहती हैं. लेकिन जो फटे कपड़े पहन रही हैं उन्हें अपनी संस्कृति और संस्कारों की चिंता करना चाहिए.