1 से 8 तक के स्कूल खोलने पर आज होगा फैसला
राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बढ़ते मरीजों की संख्या ने फिर से सभी राज्यों की मुश्किलें बढ़ा दी है. कई राज्यों में फिर से स्कूल बंद होने शुरू हो गए हैं.
राज्य में आज कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूल को खोलने को लेकर फैसला किया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह शिक्षा मंत्री से साथ समीक्षा बैठक कर एक अप्रैल के कक्षा एक से आठवीं तक से स्कूल खोलने को लेकर फैसला करेंगे.
10 मार्च को शिक्षा मंत्री ने दिए थे आदेश
राज्य में नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 को कक्षा एक से 8वीं तक के स्कूल खुलने को लेकर आदेश दिए गए थे. राज्य के शिक्षा मंत्री ने 10 मार्च 2021 को 1अप्रैल 2021 से स्कूल खोलने को लेकर आदेश दिए थे. कोरोन मरीजों की फिर से बढ़ती संख्या के बाद सीएम शिवराज सिंह स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के साथ एक अप्रैल से स्कूल खोलने को लेकर चर्चा करेंगे. सीएम ने दो दिन पहले कहा था कि ऐसी स्थिति में स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं. बच्चों की सुरक्षा सबसे पहले है.