ग्वालियर में दर्दनाक सड़क हादसा, 13 लोगों की मौत
ग्वालियर में एक बड़े सड़क हादसा हुआ है. पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के आनंदपुर ट्रस्ट के सामने ऑटो और बस की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 12 महिलाएं और ऑटो ड्राइवर शामिल हैं. ये महिलाएं पुरानी छावनी स्टोन पार्क स्थित पोषण आहार के किचन से काम करके लौट रही थीं.
बताया जा रहा है कि इन महिलाओं को पोषण आहार ठेकेदार ने मंगल दिवस पर खाना बनाने के लिए बुलाया था. महिलाएं दो ऑटो से वापस लौट रही थीं. लेकिन इसी बीच एक ऑटो रास्ते में खराब हो गया. जिसकी वजह से सभी महिलाएं एक ही ऑटो में बैठ गईं. इसके बाद बाद वाहन एक बस से आनंदपुर ट्रस्ट के सामने टकरा गया. जिससे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग घायल हो गए. जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया.
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक एसपी अमित संघी ने बताया कि हादसा आनंदपुर ट्रस्ट के सामने हुआ. जबकि ऑटो रिक्शा ग्वालियर से जा रहा था और बस मुरार से आ रही थी. फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा की.