इंदौर में मास्क न लगाने पर जाना पड़ सकता है जेल
इंदौर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. करीब ढाई महीनों बाद शहर में फिर से एक दिन में 300 से ज़्यादा कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं. 25 दिसंबर के बाद गुरुवार को फिर एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आने से चिंता बढ़ गई है. कोरोना पर नियंत्रण के लिए वैक्सिनेशन बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है. प्रशासन का प्रयास रोज 25 हजार टीके लगवाने का है.
इंदौर में पिछले 24 घंटे में 3305 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें से 309 पॉजिटिव निकले, जबकि 2930 सैंपल निगेटिव निकले. 80 मरीजों की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव रही है. पिछले एक साल में जब से कोरोना फैला है अब तक जिले में 8 लाख 77 हजार 973 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है. इनमें 63 हजार 510 मरीज संक्रमित पाए गए. हालांकि, इनमें से 60 हजार 606 लोग ठीक भी हो चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो सबकी चिंता बढ़ा रही है. शहर में 1960 मरीजों का इलाज चल रहा है.
मास्क लगाइए नहीं तो जेल जाइए
कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 944 पर पहुंच गई है. बढ़ती मरीजों की संख्या ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है हम डेंजर जोन में हैं, इसलिए सख्ती जरूरी है. अब बिना मास्क पहने घूमने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा. नगर निगम ने भी एक ही दिन में 2631 लोगों पर स्पॉट फाइन कर 3 लाख 28 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है. विजय नगर में अपना स्वीट्स दुकान रात 10 बजे बाद खुली मिली, जिसके बाद दुकान के मैनेजर पर केस दर्ज किया गया है.