कपूर खानदान की वो 8 बहुयें जो बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहीं
बॉलीवुड के कपूर परिवार के बारे में तो सभी जानते हैं. कपूर खानदान को बॉलीवुड की फर्स्ट फैमिली भी कहा जाता है जहां परिवार की 5 पीढ़ियां एंटरटेनमेंट और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. पृथ्वीराज कपूर से शुरू करते हुए अभी करीना कपूर, आदर जैन, अरमान जैन, रणवीर कपूर तक सभी किसी न किसी तरह से फिल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं. ऐसा लगता है जैसे इस पूरे खानदान के बारे में सभी को मालूम होगा, लेकिन इस खानदान से जुड़े ऐसे लोग भी हैं जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं.
कपूर परिवार में कई ऐसी बहुएं हैं जो बाकियों की तरह ज्यादा फेमस नहीं हैं. दरअसल, ये महिलाएं फिल्म लाइन से दूर रहीं और इन महिलाओं का नाम तो शायद आपने सुना हो, लेकिन इनके बारे में ज्यादा जानकारी न हो.
1. रामसरणी मेहरा कपूर
पृथ्वीराज कपूर की पत्नी और बॉलीवुड की फर्स्ट लेडी रामसरणी मेहरा कपूर का नाम कई बार सामने आया, लेकिन वो खुद कभी लाइमलाइट का हिस्सा नहीं रहीं। रामसरणी मेहरा कपूर की शादी 15 साल की उम्र में ही पृथ्वीराज कपूर से हो गई थी. हाई स्कूल तक पढ़ी रामसरणी और पृथ्वीराज कपूर ने 1923 में फेरे लिए थे.
2. कृष्णा मल्होत्रा कपूर
अक्सर इन्हें कृष्णा राज कपूर के नाम से जाना जाता है, लेकिन असल में कृष्णा मल्होत्रा कपूर उस जमाने में भी काफी फैशनेबल और सशक्त महिला थीं. ऋषि कपूर की बायोग्राफी में लिखा है कि एक बार राज कपूर के अफेयर से गुस्सा होकर कृष्णा मल्होत्रा कपूर ऋषि कपूर को लेकर होटल शिफ्ट हो गई थीं. आखिर में राज कपूर के बहुत मनाने के बाद ही वो गई थीं और उस समय भी वो अपने फैसले खुद लेती थीं. बेटे रणधीर, राजीव और ऋषि कपूर के साथ वो दो बेटियों रीमा जैन और ऋतु नंदा की मां भी थीं. कृष्णा की शादी भी 16 साल की उम्र में ही हो गई थी और उनकी मेट्रिक परीक्षा का रिजल्ट भी शादी के बाद आया था.
3. आरती सबरवाल
आरती सबरवाल भले ही फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा न रही हों, लेकिन वो काफी फेमस पर्सनालिटी हैं और वो आर्किटेक्ट और फैशन डिजाइनर भी हैं. पूरा बॉलीवुड उन्हें राजीव कपूप की एक्स वाइफ के नाम से ही जानता है. उनकी अपनी क्लोदिंग लाइन Zacharie है. आरती और राजीव की लव मैरिज थी और आरती अपनी सास कृष्णा कपूर के बहुत करीब भी थीं. शादी के बाद अन्य कपूर खानदान की बहुओं की तरह आरती ने भी कुछ वक्त तक अपना काम छोड़ दिया, लेकिन कुछ वक्त बाद दोनों के बीच आपसी सहमती से तलाक हो गया. 2003 में शादी के दो साल बाद ही दोनों अलग हो गए.
4. शीना सिप्पी
शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर की पत्नी और रमेश सिप्पी की बेटी शीना सिप्पी एक बहुचर्चित फोटोग्राफर हैं. कुणाल और शीना की शादी के बाद दो बच्चे हुए जहान पृथ्वीराज कपूर और शायरा कपूर, लेकिन दोनों का तलाक हो गया. भले ही शीना फिल्मी खानदान से हों, लेकिन उन्होंने फिल्मों में एक्टिंग करने को नहीं बल्कि अपने पैशन को चुना और उन्होंने फोटोग्राफी की दुनिया में अपना नाम कमाया.
5. लॉर्ना टार्लिंग कपूर
करण कपूर की पूर्व पत्नी लॉर्ना टार्लिंग कपूर बहुचर्चित मॉडल थीं. करण कपूर और लॉर्ना लंबे समय तक साथ रहे और उनके दो बच्चे हैं बेटी आलिया कपूर और बेटा जैक कपूर करण लंदन में अपनी फोटोग्राफी की कंपनी चलाते हैं और लॉर्ना से अलग हो चुके हैं. वैसे पहले तो लॉर्ना मॉडलिंग किया करती थीं, लेकिन अब वो क्या कर रही हैं इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.
6. जैनिफर कंडिल
शशि कपूर की पत्नी जैनिफर भी एक थिएटर आर्टिस्ट थीं जब वो दोनों मिले थे. शशि कपूर उस वक्त पृथ्वी थिएटर कंपनी में काम किया करते थे और उन्होंने पहली बार जैनिफर को देखा था जब वो नाटक ‘द टेम्पेस्ट’ में मिरांडा का रोल अदा कर रही थीं. 1956 में मुलाकात के बाद 1958 में दोनों ने शादी कर ली थी. वैसे तो जैनिफर के घर वालों ने इसकी मंजूरी शुरुआत में नहीं दी थी, लेकिन बाद में वो मान गए थे. जैनिफर और शशि कपूर ने साथ में कुछ फिल्में भी की थीं, लेकिन जैनिफर को ज्यादा प्रसिद्धी नहीं मिली.
7. नीला देवी कपूर
नीला देवी कपूर शम्मी कपूर की दूसरी पत्नी थीं। वो शम्मी कपूर की पहली पत्नी गीता बाली की तरह न तो कोई एक्ट्रेस थीं और न ही वो बहुत चर्चित, लेकिन वो भारती राज घराने से ताल्लुक रखती थीं. नीला देवी शम्मी कपूर की बहन उर्मी की सहेली थीं और वो शम्मी कपूर की बहुत बड़ी फैन भी थीं. नीला देवी 1941 में पैदा हुई थीं और तब उनका परिवार भावनगर में राज करता था.
8. प्रीति कपूर
प्रीति कपूर शम्मी कपूर के बेटे आदित्य राज कपूर की पत्नी हैं. प्रीति कपूर और आदित्य की मुलाकात एक आश्रम में हुई थी और इन दोनों की शादी भी साधारण ढंग से वहीं हुई. दरअसल, आदित्य राज कपूर को धर्म गुरू हैदाखान बाबा के आध्यात्मिक ज्ञान से जुड़ना था और वो उन्हें बहुत मानते थे. गुरूजी ने ही आदित्य को प्रीति से मिलवाया था और कपूर खानदान के कई लोगों की मौजूदगी में दोनों की शादी हुई थी.