क्रॉकरी बॉय बनकर शादी में घुसा युवक, फिर हुयी जमकर धुनाई
ग्वालियर: एक शादी समारोह में दूल्हे के पिता की सतर्कता से लाखों के गहने चोरी होने से बच गए. दूल्हे के पिता ने समय पर पहुंचकर चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. इसके बाद चोर को बारातियों ने जमकर पीटा है. घटना मंगलवार रात राधिका मैरिज गार्डन की है. पकड़े गए युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित राधिका मैरिज गार्डन में मंगलवार को सुरेश गुप्ता के बेटे का विवाह समारोह का कार्यक्रम हो रहा था. रात 10 बजे के लगभग जब बारात के बाद स्टेज का कार्यक्रम हुआ और दुल्हन के लिए रखे गहने उठाने के लिए सुरेश पहुंचे तो देखा कि एक युवक रूम के अंदर था. उनको संदेह हुआ तो उन्होंने अपने कुछ परिचितों को फोन कर वहीं बुला लिया. अंदर देखा तो युवक लाखों रुपए के गहने समेट चुका था. इस पर सुरेश ने तत्काल उसे पकड़ लिया. फिर तो दूल्हे के पिता और बारातियों ने जमकर चोर की मारपीट की है. पकड़े गए संदेही की पहचान प्रमोद निवासी पुरानी छावनी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और प्रमोद को पकड़कर थाना ले आई है. अभी इस मामले में FIR दर्ज नहीं हुई है. पुलिस पूछताछ कर शादी समारोह में चोरी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है.
क्रॉकरी का कर्मचारी बनकर हुआ था दाखिल
पकड़ा गया संदेही ने पुलिस को इतना बताया है कि शादी समारोह में घुसने के लिए उसने खुद को क्रॉकरी बॉय बनाया था. एक दो लोगों ने उससे पूछताछ भी की, लेकिन उसने खुद को क्रॉकरी का कर्मचारी बताया और निकल गया. पर वह वारदात में कामयाब नहीं हो सका. पकड़े जाने के बाद क्रॉकरी संचालक ने उसे पहचानने से भी इनकार कर दिया है.
हो सकता है कई चोरियों का खुलासा
पकड़े गए चोर से पुलिस पूछताछ के बाद शादी समारोहों में चोरियों की अन्य वारदातों का खुलासा कर सकती है. क्योंकि आरोपी काफी शातिर नजर आ रहा है. साथ ही यह भी आशंका है कि वह शादी समारोह में अकेला नहीं घुसा होगा उसका कोई साथी भी रहा होगा.