अब होगी जांच पड़ताल सभी लिफ्टों की, सेफ्टी सर्टिफिकेट ना होने पर बजेगी बैंड
ग्वालियर: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ हुए लिफ्ट में हादसे के बाद शासन से लिफ्टों के जांच के लिए जारी हुए आदेशों को लेकर अब निगम अमला सक्रियता से कदम उठाने जा रहा है. इसके लिए निगम द्वारा तीन मंजिल स्थित बिल्ड़िगों में लगी लिफ्ट की जल्द ही जांच कराने के आदेश जारी किए है. इसके साथ ही निगम अधिकारियो ने बताया कि कुछ ही दिन की रिहायत के बाद टीम शहर भर में लगी लिफ्टों की जांच पड़ताल के लिए निकलेगी और सेफ्टी सर्टिफिकेट ना मिलने पर मालिक के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी.
निगम उपायुक्त अतिबल सिंह यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन ने जारी किए लिफ्ट ऑडिट आदेश में अब जल्द ही निगम का फायर अमला अब शहर में बनी मल्टियों और बिल्ड़िगों की सर्चिंग के लिए निकलेगा. जिसमें इमारतों में लगी लिफ्ट की फायर ऑफिस द्वारा ऑडिटसर्टिफिकेट ना होने पर मालिकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी. आपकों बता दे कि विगत दिवस में इंदौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपनी टीम के साथ होटल की लिफ्ट से उतर रहे थे तभी हादसा हो गया था. जिसके बाद प्रदेश भर की इमारतों में लगी लिफ्ट के सेफ्टी सटिर्फिकेट को लेकर आदेश जारी कर दिए गए है.