दो दिनों में लगे 7 हजार लोगों को कोरोना के टीके, कोरोना से लड़ने को तैयार: कलेक्टर संजय कुमार
ग्वालियर: कलेक्टर श्री संजय कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण कार्य में लगे स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों के प्रयासों से दो दिन में 7 हजार टीके लगाने का जो कार्य किया गया है. वह सराहनीय है 17 मार्च को लगने वाले टीकों के लिए इसी प्रकार की रणनीति तैयार कर टीकाकरण का कार्य किया जाये.
कलेक्टर श्री कुमार मंगलवार को जीएनएम ट्रैनिग सेंटर दतिया में टीकाकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एसएन उदयपुरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. डीके सोनी, सहित, खण्ड़ चिक्त्सिा अधिकारी डाॅ. वरूण, डाॅ. परिहार, डाॅ. बी सिंह खरे, बीपीएम, बीसीएम, सामुदाियक स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम, स्टाॅफ नर्स, कम्प्यूटर आॅपरेटर आदि उपिस्थत थे.
कलेक्टर श्री कुमार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के बचाव हेतु टीकाकरण के तहत् जिले में दो दिनों में 7 हजार टीके लगाने का जो कार्य किया गया है। वह सराहनीय है. इसी प्रकार की रणनीति अपनाते हुए 17 मार्च से लगने वाले टीकों के लिए कार्य करें. कलेक्टर ने कहा कि टीकारण हेतु जो व्यक्ति टीकारण केन्द्र पर आए वह टीका लगवाने से वंचित न रहे है. टीका लगवाने वाले व्यक्ति से ऐसा व्यवहार करें कि वह टीका लगाने वाले कर्मचारियों के प्रति एक अच्छा संदेश लेकर जाए. उन्होंने टीकाकरण कार्य से जुड़े कर्मचारियों से कहा कि टीकाकरण के संबंध में जो लोगांे के मन में भ्रांतियां है इन भ्रांतियों को दूर कर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि महारष्ट्र एवं अन्य राज्यों में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लोगों से कहा कि घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग करें. हाथो को सेनेटाईज करें, बार-बार साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोएं और दो गज की दूरी बनाकर रखने की लोगों को समझाईश दें.
कार्यक्रम के शुरू में डाॅ. उदयपुरिया ने प्रशिक्षण कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डालते बताया कि टीकारण के द्धितीय चरण में साढ़े 8 हजार से अधिक लोगों को कोरोना से संक्रमण को रोकने हेतु टीके लगाए जा चुके है. उन्होंने बताया कि जिले में 17 मार्च से 16 केन्द्र पर मंगल, शुक्रवार, रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 60 वर्ष पूर्ण हो गई है. उन्हें कोरोना का टीका लगाया जायेगा.