Gwalior newsMadhya Pradesh

महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में नशा मुक्ति एवं जागरूकता पर सेमिनार का हुआ आयोजन

महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आबकारी विभाग जिला ग्वालियर द्वारा नशा मुक्ति एवं जागरूकता पर सेमिनार आयोजित किया गया. महारानी लक्ष्मीबाई कला एवं वाणिजय महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रोफेसर आरके गुप्ता ने की मुख्य अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमन गुर्जर उपस्थित थी. इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में प्रतिज्ञा नशा मुक्ति केंद्र की संचालिका माधवी सिंह उपस्थित थीं, विधि विशेषज्ञ के रूप में अनुराधा सिंह एवं विवेकानंद नशा मुक्ति केंद्र के संचालक हरिओम गौतम उपस्थित थे. कार्यक्रम में विवेकानंद नीदम के प्रमुख योग आचार्य अनिल सरोदे जी एवं डॉ एस बी ओझा शिक्षाविद के रूप में उपस्थित थे जिन्होंने छात्रों को नशे के मनोविज्ञान पर बताया.

कार्यक्रम के प्रमुख बिंदु

चिकित्सक के रूप में इस कार्यक्रम में डॉ आलोक पांडे थे मौजूद.
कार्यक्रम में छात्रों का प्रतिनिधित्व करते हुए वक्तव्य अंजली श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया.
अन्य वक्ताओं ने भी अपने कार्य क्षेत्र में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के साथ नशे के खिलाफ सहयोग प्रदान करने में अपनी भूमिका का उल्लेख किया.
कार्यक्रम का संयोजन डॉक्टर अंजली शर्मा विभागाध्यक्ष विधि विभाग ने किया.
कार्यक्रम के अंत में सहायक आबकारी आयुक्त संदीप शर्मा ने छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित कर नशे से संबंधित प्रश्नों का निराकरण किया.
इस अवसर पर विभाग की ओर से सहायक जिला आबकारी अधिकारी संजय गुप्ता ,सुरेंद्र सिंह राठौर आबकारी उप निरीक्षक प्रवीण उपाध्याय ,निधि गुप्ता एवं समस्त प्रधान आरक्षक आरक्षक उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अंशु सिंह द्वारा किया गया.