एक बार फिर चर्चा में इंदौर नगर निगम, डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ी पर बजा डीजे और खुली शराब की बोतलें
देश के सबसे स्वच्छ शहरों में इंदौर का नाम सबसे ऊपर गिना जाता है. जिसके लिए इंदौर शहर के निगम कर्मचारियों की काफी सराहना की जाती है. पूरे शहर के डोर टू डोर कचरा उठाने वाले कर्मचारियों के काम को भी काफी प्रोत्साहन मिलता है. लेकिन सोमवार देर रात निगम कर्मचारियों ने इसके उलट एक काम कर दिया. जिसकी वजह से एक बार फिर इंदौर चर्चा में है. यहां देर रात डोर टू डोर कचरा उठाने वाली गाड़ी को डीजे बना दिया. यहां कचरे की गाड़ी पर तेज आवाज में फिल्मी गीतों की धुन पर कर्मचारी धुंए के छल्ले उड़ाते नजर आए.
इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसकी काफी आलोचना भी की जा रही है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि निगम के वाहन की छत पर कुछ युवा नाच रहे हैं. वहीं सिगरेट के छल्ले भी उड़ते दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं इस गाड़ी पर नाच रहे युवाओं के हाथों में शराब की बोतलें भी दिख रहीं हैं. इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यह गाड़ी डोर टू डोर कचरा उठाने वाली है. इस गाड़ी पर जोन-6 और वार्ड क्रमांक 27 लिखा हुआ है. वाहन का नंबर MP09 9541 दिखाई दे रहा है. इस गाड़ी के सामने और छत पर तेज आाज में फिल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगाए गए.