अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने की स्वच्छता सर्वेक्षण व अभियान की समीक्षा
अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने साफ़-सफाई को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी कलारी संचालकों को साफतौर पर बता दें कि वे पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखवाएँ और सुनिश्चित करें कि उसी में कचरा डाला जाए. जिन कलारियों के आस-पास गंदगी मिलेगी उन्हें बंद करने की कार्रवाई की जायेगी. इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए. उन्होंने वार्ड मॉनीटर के रूप में तैनात विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि वे नियमित रूप से शहर के विभिन्न वार्डों में पहुँचें. अगर कहीं कचरा व गंदगी दिखाई दे तो नगर निगम के अमले के माध्यम से उसे साफ करवाएँ.
सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी वार्ड मॉनीटर को निर्देश दिए कि वे मंगलवार को प्रात: 6 बजे बाल भवन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएँ. वहाँ से नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशन में संबंधित वार्ड में पहुँचकर साफ-सफाई की मॉनीटरिंग करें. भ्रमण के दौरान घर-घर से कचरा संग्रहण, सार्वजनिक स्वच्छता परिसर व शौचालयों की साफ-सफाई इत्यादि पर विशेष नजर रखें. साथ ही सड़कों व गलियों की साफ-सफाई भी देखें। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनियों के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि ट्रांसफार्मर के आस-पास जमा कचरा अभियान बतौर हटवाएँ.
नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने बैठक में आह्वान किया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में ग्वालियर को अव्वल बनाने में सभी अधिकारी सहयोगी बनें. उन्होंने कहा सभी के प्रयासों से ही ग्वालियर स्वच्छ व सुंदर शहर बनेगा.