अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: महिला सफाई कर्मचारियों का हुआ सम्मान
ग्वालियर जब बात साफ सफाई की हो रही हो तो महिलाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता क्योंकि घर को आसपास व शहर को साफ रखने में नारी शक्ति की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण होती है. आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हम सभी महिलाओं को सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं यह केवल इन महिलाओं का सम्मान नहीं बल्कि शहर की सभी महिलाओं का सम्मान है. उक्त आशय के विचार संभागीय आयुक्त एवं निगम प्रशासक श्री आशीष सक्सेना ने आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मोती महल स्थित क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 13 पर महिला सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए व्यक्त किए. इस अवसर पर वार्ड 57 की m.a. तक पढ़ी महिला सफाई कर्मी श्रीमती श्रद्धा को आज का डब्ल्यूएचओ बनाया गया तथा उन्हें आज सफाई के कार्य से मुक्त रखा गया और सभी सफाई कर्मचारियों ने उनके निर्देशन में सफाई का कार्य किया.
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा ने कहा कि शहर की साफ सफाई व्यवस्थाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली एवं शहर की सभी महिलाएं जो अपने अपने घरों को एवं आसपास साफ-सफाई रखती हैं उनके प्रतीक के रूप में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम ग्वालियर द्वारा नगर निगम में कार्यरत सभी महिला सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया जा रहा है. यह सम्मान शहर की सभी महिलाओं का सम्मान है. उन्होंने कहा कि सभी महिलाओं के सहयोग से नगर निगम ग्वालियर इस बार सुरक्षा में अच्छी रैंक प्राप्त करेगा.
निगमायुक्त ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर के सभी वार्डों में महिलाओं को वार्ड हेल्थ ऑफिसर बनाया गया है उन्हें आज सफाई के कार्य से मुक्त रखा गया है उन्हीं के निर्देशन में संबंधित वार्ड के अन्य सभी सफाई कर्मचारी सफाई का कार्य करेंगे.
इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री नरोत्तम भार्गव, नोडल अधिकारी एसबीएम श्री केशव सिंह चौहान, क्षेत्राधिकारी श्री अमित गुप्ता सहित अन्य सभी अधिकारी उपस्थित रहे.
सभी वार्डों पर वार्ड मॉनिटर ने किया महिला कर्मचारियों का सम्मान
शहर के सभी वार्डों पर आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वार्ड मॉनिटर द्वारा महिला सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया. इस अवसर पर उन्हें साड़ी एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही सभी वार्डों पर सीनियर महिला सफाई कर्मचारी को डब्ल्यूएचओ का प्रभार दिया गया.