पहले करिए ऑनलाइन बुकिंग, तब कर पाएंगे आप उज्जैन महाकाल के दर्शन
11 मार्च को महाशिवरात्रि आ रही है. अगर आप उज्जैन महाकाल के दर्शन करना चाहते हैं जो जल्दी करें. क्योंकि इसके लिए आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है. हालांकि इस बार सिर्फ 25 हजार महाकाल भक्तों को ही दर्शन लाभ प्राप्त हो सकेगा. इसके लिए ऑनलाइन प्री बुकिंग करानी होगी. कोरोना को देखते हुए महाकाल मंदिर समिति ने यह फैसला किया है, जिससे भीड़ न हो और कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराया जा सके.
हालांकि इससे पहले महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया गया था कि महाशिवरात्रि पर करीब 1.50 लाख महाकाल भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए मंदिर समिति ने तैयारी भी कर ली थी. लेकिन मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए भोपाल में हुई क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक के बाद समिति को अपना फैसला बदलना पड़ा और भक्तों की संख्या 1.50 लाख से घटाकर 50,000 करना पड़ा.
29 घंटे खुले रहेंगे महाकाल के कपाट
महाशिवरात्रि पर्व पर करीब 29 घंटे लगातार महाकाल मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खुले रहते हैं. उज्जैन कलेक्टर जो महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक भी हैं, उन्होंने बताया कि 11 मार्च को महाशिवरात्रि वाले दिन सुबह 5 बजे से 12 तारीख को सुबह 10 तक मंदिर खुला रहेगा.
इस बार भी 29 घंटे तक लगातार महाकाल दर्शन की व्यवस्था मंदिर समिति कर रही है. महाकाल मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष सिंह ने बताया कि ऑनलाइन प्री बुकिंग के जरिए ही महाकाल के दर्शन का लाभ मिल पाएगा. भक्त महाकाल एप, मंदिर की आधिकारिक वेब साइट के अलावा टेलीफोन से भी एडवांस बुकिंग करा सकते हैं.