कोरोना की वैक्सीन पाकिस्तान को मुफ्त में चाहिए
दुनिया भर में कोरोना वायरस से बचाने के लिए टीका लगाया जा रहा है. तमाम देशों की प्राथमिकता में अभी टीकाकरण ही है. हर देश पैसे खर्च करके टीका पाना चाह रहा है. लेकिन अपना पडोसी देश पाकिस्तान आज भी फ्री की वैक्सीन के भरोसे बैठा है. एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के अनुसार, यहां की सरकार अपने लोगों की सुरक्षा के लिए इस साल कोरोना वैक्सीन नहीं खरीदेगी. नेशनल हेल्थ सर्विसेज के सेक्रेटरी आमिर अशरफ ख्वाजा ने गुरुवार को पब्लिक अकाउंट्स कमेटी की ब्रीफिंग के दौरान यह जानकारी दी है कि इमरान सरकार फिलहाल कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर्ड इम्यूनिटी और साथी देशों से मुफ्त में मिलने वाली कोरोना वैक्सीन पर निर्भर रहेगी.
आपको बता दें कि कोरोना से अपने देशवासियों को बचाने के लिए कई देश बड़ी संख्या में कोरोना की वैक्सीन खरीद रहे हैं, लेकिन इसके उलट पाकिस्तान टीकों की खरीदारी के बजाय अंतरराष्ट्रीय डोनर्स और चीन जैसे साथी देशों पर निर्भर रहेगा. वह इस ताक में है कि अन्य देश उसे मुफ्त में कोरोना के टीके मुहैया कराएं.
लोकलेखा समिति (पीएसी) चेयरमैन राणा तनवीर हुसैन ने नेशनल हेल्थ सर्विसेज (एनएचएस) के सेक्रेटरी से पूछा कि क्या मुफ्त में मिलने वाली कोरोना वैक्सीन का इंतजार किया जा रहा है? इस पर उन्हें जवाब मिला कि पाकिस्तान को कोरोना की ज्यादा वैक्सीन नहीं खरीदनी पड़ेगी. क्योंकि सरकार हर्ड इम्यूनिटी और साथी देशों से मुफ्त में मिलने वाली कोरोना वैक्सीन पर निर्भर रहेगी.
गौरतलब है कि चीन की एक अन्य कंपनी भी पाकिस्तान में अपने टीके के तीसरे फेज का ट्रायल कर रही है. ऐसे में यह बात साफ है कि पाकिस्तान कोरोना वायरस के टीके के लिए दुनियाभर के देशों और खासतौर से चीन के भरोसे बैठा है.