निकाय चुनावों में छिंदवाड़ा बनेगा राजनैतिक अखाड़ा
नगर निकाय चुनाव के पहले छिंदवाड़ा राजनीतिक अखाड़ा बनने जा रहा है. मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार छिंदवाड़ा को लेकर खासी गंभीर है. गौरतलब है कि छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ माना जाता है.
ऐसे में जहां बीते दिनों बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने छिंदवाड़ा का दौरा कर नब्ज टटोलने और कार्यकर्ताओं में उर्जा का प्रवाह करने का काम किया तो वहीं आज पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुल नाथ छिंदवाड़ा के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे.
इन 4 दिनों में कमलनाथ व नकुलनाथ अनेकों कार्यक्रमों के साथ ही धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे. छिंदवाड़ा पहुंचते ही हवाई पट्टी पर कमलनाथ ने बीडी शर्मा पर पलटवार किया. मीडिया से बात करते हुए कमलनाथ से प्रदेश के नए बजट को लेकर सवाल किए, जिस पर उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं. प्रदेश के बजट में ना महंगाई कम करने की कोई नीति है और ना ही टैक्स में कोई राहत. मीडिया कर्मी के पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बेचारे बीडी शर्मा में जितना अनुभव है वह उतनी ही बात करते हैं.
बता दें कि बीडी शर्मा बीते दिनों छिंदवाड़ा के दौरे पर थे. उन्होंने इस दौरे के दौरान नगर निगम में हुए बोर्ड घोटाले और मेडिकल कॉलेज के फंड पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था कि 1700 करोड़ रुपये मेडिकल में खर्च कर दिए. इसके 300 करोड़ में मेडिकल तैयार हो सकता था.
इसके जवाब में कमलनाथ ने बीडी शर्मा पर पलटवार करते हुए कहा कि बीडी शर्मा में जितना अनुभव है वह उतनी ही बात करते हैं. छिंदवाड़ा में आज कमलनाथ और नकुल नाथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे