Madhya PradeshNews

भागवत कथा में चोरी करते हुए पकड़ी गयीं महिलाएं

देवास जिले के उज्जैन रोड के रानीबाग में भागवत कथा का आयोजन हो रहा था. भक्त हर रोज भरी मात्रा में इस कथा को सुनने आते. लेकिन इस दौरान कुछ महिलाएं भेड़ का फायदा उठाकर चोरी करने लगीं. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस की तरफ सतर्क रहने को कहा गया. लोगों ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी. इसी दौरान एक पांडाल में उस वक्त भगदड़ मच गई. जब कथा में शामिल होने आईं महिलाओं ने यहां से चोरी करके भाग रही महिला चोरों के एक गिरोह को पकड़ लिया. इसके बाद महिलाओं ने महिला चोरों को पांडाल के पीछे ले जाकर पिटाई कर दी. पुलिस को सुचना दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गई और 11 संदिग्ध महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, देवास जिले के उज्जैन रोड के रानीबाग में चार दिनों से कथा चल रहा है. पहले और दूसरे दिन पांडाल में चोरी हुई थी. जिसके बाद पांडाल के लोगों ने पुलिस से चोरी की शिकायत की थी. पांडाल में चोरी न हो, इसलिए भागवत कथा में शामिल होने लोग भी सतर्क हो गए थे.
इसी बीच बुधवार को भीड़ का फायदा उठाकर कुछ महिलाएं पांडाल में घुस गई. ये महिलाएं बड़ी चतुराई से अलग-अलग 7 महिलाओं की चेन को गले से खींच कर भागने का प्रयास कर रही थी. इस दौरान वहां उपस्थित महिलाओं की नजर महिला शातिर चोरों पर पड़ी तो दबोच लिया और पांडाल के पीछे ले जाकर पिटाई कर दी.