दिग्विजय सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा के चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी है. दिग्विजय सिंह एक बार फिर बड़े रोल में नजर आ रहे हैं. कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय स्तर पर अपना दबदबा बनाने में सफल साबित हो रहे दिग्विजय सिंह को कांग्रेस पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. दिग्विजय सिंह तमिलनाडु और पांडिचेरी में होने वाले चुनाव की स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन बनाए गए हैं.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने स्क्रीनिंग कमेटी के गठन का ऐलान कर दिया है. दिग्विजय सिंह को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है, जबकि फ्रांससिको और कोड़ी कुन्नील सुरेश को सदस्य बनाया गया है.कांग्रेस पार्टी ने दिग्विजय सिंह को एक बड़ी जिम्मेदारी दी है. 2 राज्यों में दिग्विजय सिंह स्क्रीनिंग कमेटी के जरिए उम्मीदवार के चयन से लेकर पार्टी के मुद्दों तक को लेकर बैठक कर पार्टी को मशवरा देंगे.