IPL के आयोजन स्थल को लेकर फ्रेंचाइजियों ने जताई नाराजगी, जानिए पूरा मामला
आईपीएल(IPL 2021) के लिए बीसीसीआई( BCCI) ने अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह से टूर्नामेंट का आयोजन हो सकता है. इतना ही नहीं बीसीसीआई(BCCI )ने अभी तक यह भी तय नहीं किया है कि इस साल आईपीएल के मुकाबलों का आयोजन किन मैदान पर होगा. हालांकि, 6 नाम सामने आए हैं. दावा है कि मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली और बैंगलोर में मैच का आयोजन हो सकता है. यह सिर्फ प्राथमिक रिपोर्ट हैं और इस मामले को लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है. लेकिन अब खबर है कि बोर्ड के इस फैसले से कुछ फ्रेंचाइजी खुश नहीं हैं और उन्होंने इसको लेकर और जानकारी मांगी है.
फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई( BCCI ) के सामने जताई नाराजगी
खबरों की मानें तो राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने बीसीसीआई द्वारा आईपीएल के 6 आयोजन स्थलों के फैसले को लेकर आपत्ती जताई है. इस मामले में तीनों फ्रेंचाइजी ने बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमांग अमीन के सामने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है.