एक और आफत: अब बस में सफर करना भी महंगा हो जाएगा
भोपाल: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच अब बस में सफर करना भी महंगा हो जाएगा. दरअसल प्रदेश की शिवराज सरकार ने बस किराये में वृद्धि का फैसला किया है. प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है बस ऑपरेटर पिछले कई दिनों से यात्री बसों का किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इस मामले पर सीएम शिवराज सिंह से चर्चा होने के बाद किराया बढ़ाने पर सहमति दी गई है.
जानें कितना बढ़ेगा किराया
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अनुसार 1 मार्च से किराया बढ़ेगा लेकिन किराया कितना बढ़ेगा इस पर फैसला नहीं हुआ है, उन्होंने कहा कि किराया कितना बढ़ेगा यह बस संचालक और यात्रियों की आपसी सहमति से तय किया जाएगा.
एसोसिएशन पदाधिकारियों का कहना है कि सितंबर 2018 में किराया बोर्ड की बैठक में प्रस्तावित स्लैब पर चर्चा करते हुए बसों का किराया 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की सहमति बनी थी इसमें अब डीजल की बढ़ी हुई कीमत को ध्यान में रख किराया वृद्धि की जाना चाहिए. परिवहन मंत्री राजपूत ने साफ कर दिया है कि किराया वृद्धि इस तरह से की जाएगी कि यात्रियों पर ज्यादा बोझ भी ना आए.
मध्य प्रदेश में बस ऑपरेटरों की मानें तो मध्य प्रदेश में 36 हजार के करीब बसें है, डीजल के दाम में लगातार बढ़ रहे है. डीजल 60 रुपए से 90 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है लेकिन किराया में बढ़ोतरी नहीं हुई है.