‘मलाईदार विभागों’ की चाहत में अटका विभागों का बंटवारा : जीतू पटवारी
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान सरकार पर कमजोर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपनी मर्जी से मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण भी नहीं कर पा रहे हैं। मीडिया से बातचीत में कांग्रेसी नेता ने कहा, ‘मलाईदार विभागों’ की चाहत के कारण मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण नहीं हो पा रहा है। जबकि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। विभाग नहीं बंट पाने के कारण प्रत्येक विभागों के काम प्रभावित हो रहे हैं।
पूर्व मंत्री ने कहा कि दस दिनों के अंदर विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ हो रहा है। अभी तक वित्त मंत्री नहीं बना है और राज्य सरकार का बजट जनप्रतिनिधियों की बजाए अधिकारी बना रहे हैं। यह भी सरकार की अक्षमता का नमूना है।
किसानों के कर्ज पर घेरा
जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज जी, इधर उधर की बात मत करों और किसानों का कर्ज माफ करो..। आपने जब सत्ता पर कब्जा कर लिया तो फिर सरकार की योजनाओं पर क्यों नहीं..? किसानों की ऋणमाफी के मामले में राज्य सरकार पर गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की किसान ऋणमाफी योजना को बंद करने के बहाने ढूंढ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि वे इस मुद्दे पर किसी भी मंच पर उनसे बहस करने तैयार हैं।
मिस्टर विभीषण को अब मलाईदार विभाग चाहिए
पटवारी ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि ‘मिस्टर विभीषण’ ने किसानों और अतिथि विद्वानों के मुद्दों को लेकर सड़क पर आने की बात कही थी, लेकिन अब उन्हें ‘मलाईदार विभाग’ चाहिए। वे अतिथि विद्वानों को क्यों भूल गए। उन्होंने सरकार से अतिथि विद्वानों, किसानों और अन्य लोगों की समस्याएं दूर करने की मांग भी की।
कांग्रेस 24 सीटों पर चुनाव जीतेगी
पटवारी ने पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार को ईमानदार सरकार बताते हुए दावा किया कि राज्य में 24 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने पर कांग्रेस सभी 24 सीटों पर विजयी होगी।