BhopalMadhya Pradesh

नए मॉडल मंडी एक्ट के विरोध में 272 मंडियों के 90 हजार व्यापारी हड़ताल पर

भोपाल। नए मॉडल मंडी एक्ट के विरोध में गुरुवार से प्रदेश की 272 मंडियों के 90 हजार से अधिक व्यापारी हड़ताल पर रहेंगे। इसके चलते किसी भी उपज की नीलामी नहीं होगी। सभी केंद्र में सिर्फ मंडी में सिर्फ फल और सब्जी नीलाम होगी। व्यापारी मंडी टैक्स को 1.70% से घटाकर 0.50% करने की मांग कर रहे हैं। उनके मुताबिक नए एक्ट में बड़ी कंपनियों को मंडी के बाहर सीधे किसानों से उपज खरीदने के अधिकार दे दिए गए हैं। इस व्यवस्था से मंडियों में कारोबार खत्म हो जाएगा।