रावतपुरा में 85 फीट की शिव प्रतिमा का अनावरण कल
लहार: लहार के सबसे बड़ा धार्मिक स्थल रावतपुरा धाम प्रदेश में अपनी नई पहचान बनाने जा रहा है. यहां पर संभाग की सबसे ऊंची 85 फीट भगवान शंकर की मूर्ति बनकर पूरी तरह तैयार हो चुकी है. जिसका अनावरण महाशिवरात्रि पर्व पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. इस दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा, सांसद संध्या राय मौजूद रहेंगे.
तीन साल में बनकर तैयार
तीन साल में बनकर तैयार हुई सबसे बड़ी शिव प्रतिमा गौरतलब है कि रावतपुरा धाम में वर्ष 2018 में भगवान भोलेनाथ की मूर्ति के निर्माण का कार्य शुरू किया गया था. इस प्रतिमा को मुंबई के 20 कारीगरों ने बनाया है. मूर्ति 85 फीट ऊंची है, जो 10 फीट ऊंचे चबूतरे पर विराजमान है. इस मूर्ति को तीन साल में बनाकर पूरी तरह तैयार किया गया है.
सरिया-सीमेंट से बनी प्रतिमा पर भूकंप का असर नहीं सरिया, सीमेंट, गिट्टी से बनी इस मूर्ति पर भूकंप का भी कोई असर नहीं होगा. वहीं महंत रविशंकर महाराज द्वारा देश भर में 11 ऐसी प्रतिमाओं का निर्माण कराया जाएगा. जिसमें एक प्रतिमा निर्माण टीकमगढ़ के छिपरी गांव में चल रहा है, जो 111 फीट ऊंची बनेगी.