IndoreMadhya Pradesh

स्मार्ट सिटी के बाद अब देश में 8 न्यू सिटी; मप्र से इंदौर, ग्वालियर और देवास के पास न्यू सिटी का प्रस्ताव, हर शहर की होगी एक थीम

स्मार्ट सिटी के बाद अब केंद्र सरकार न्यू सिटी के नाम से शहरों के विकास का एक नया प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। पहले चरण में देश भर में 8 न्यू सिटी बनना है। मप्र सरकार ने इंदौर के पास पीथमपुर (धार), देवास मे एयरोसिटी और ग्वालियर के विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) के पास तीन न्यू सिटी के लिए जगह का चयन कर लिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिली सहमति के बाद अब नगरीय विकास विभाग इसकी विस्तृत रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेज रहा है। किस शहर के पास न्यू सिटी बसेगी, इसपर अंतिम फैसला केंद्र सरकार ही लेगी। हो सकता है केंद्र मप्र के तीनों शहर का चयन हो जाए।

विभाग के अफसरों का कहना है कि तीनों शहर का प्रस्ताव तीन अलग-अलग थीम को लेकर बनाया जायेगा।

हर एक शहर के विकास के लिए केंद्र सरकार 1000 करोड़ का अनुदान देगी, जबकि बाकी का खर्च राज्य सरकार को उठाना पड़ेगा।