6 खिलाड़ी मिले एक साथ कोरोना पॉजिटिव PSL मुकाबला हुआ स्थगित
भोपाल – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना संक्रमण की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 6 स्थगित कर दिया है । 20 फरवरी से शुरू हुए इस सीरीज में अब तक टेस्ट के बाद सात लोग पोसिटिव आ चुके हैं जिनमे 6 खिलाड़ी है ।
लीग में शालिम खिलाड़ी स्पोर्ट्स स्टाफ, टीम मैनजमेंट की सदस्यों को आरटीपीसीआर टेस्ट कराने का फ़ैसला लिया है साथ ही खिलाड़ियों को आइसोलेशन में रखा जाएगा ।
अलग अलग टीमों के खिलाड़ी में लक्षण –
क्रिकेट बोर्ड ने कहा अलग अलग टीम के खिलाड़ियों में ये लक्षण पाए गए और टेस्ट करवाने के बाद तीन मामले सामने आये, बोर्ड ने कहा कि नए मामले बुधवार के डबल हेडर मैच खेलने वाली टीमों में से किसी के नहीं थे. इसका मतलब जो खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं, वो कराची, किंग्स, पेशावर जाल्मी, मुल्तान सुल्तान्स और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के नहीं हैं. क्योंकि बुधवार को पीएसएल में इन्हीं टीमों के मुकाबले थे । भारत बनाम इंग्लैंड एकदिवसीय सीरीज में भी बढ़ते हुए कोरोना केस को देख मैच बिना दर्शकों के करवाएं जाने का फ़ैसला लिया गया।