दहशत : घर में 6 फीट लंबा सांप निकला, पकड़ने पर कैचर के पैर से लिपटा
भोपाल। भोपाल के पांच नंबर इलाके में एक मकान से 6 फीट लंबा सांप निकलने से दहशत फैल गई। आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। इसके बाद नगर निगम में कार्यरत सांप पकड़ने में माहिर सलीम खान को बुलाया गया। इस बीच, सांप भीड़ देखकर एक पेड़ पर चढ़ गया।
स्थानीय निवासी संतोष चौहान ने बताया कि यहां 101 की लाइन में मनोज चक्की वाले के घर में सांप था। करीब 6 फीट लंबे इस सांप को पकड़ने के लिए सलीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब आधे घंटे की मेहनत के बाद वे उसे पकड़ने में कामयाब तो हो गए, लेकिन उस पर काबू पाने में समय लगा। छूटने के लिए छटपटाता सांप कई बार सलीम के पैर से भी लिपटता रहा। हालांकि, अच्छी बात यह रही कि सांप ने उन्हें काटा नहीं।
सलीम खान ने बताया कि बारिश के दिनों में सांपों की संख्या अधिक हो जाती है। ज्यादातर यह रहवासी इलाकों में आ जाते हैं। इसके कारण दिन में करीब 30 से अधिक कॉल आने लगते हैं। वह सांप को पकड़ने के बाद अपने घर लाते हैं। उसके बाद दूसरे दिन उसे वन विहार में जमा कर देते हैं। इसका पूरा रिकॉर्ड भी रखते हैं।