जबलपुर में एक दिन में आए 58 कोरोना पॉजिटिव, लग सकता है 15 दिन का लॉकडाउन
जबलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ़्तार में लगातार इजाफे के बीच जबलुर में हालात खराब होते जा रहा हैं। इसी क्रम में एक दिन में 58 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने से आने से चिंता बढ़ गई है। जिसके बाद जिले में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है।
जबलपुर में 20 मार्च को पहला कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया था तब से लेकर अब तक जनपद में 680 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं। लेकिन एक दिन में सबसे अधिक संख्या में कोरोना मरीज आज पाए गए. लिहाजा जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। जिले के कलेक्टर ने जल्द ही शहर में 15 दिनों का लॉकडाउन के संकेत दिए हैं।
प्राथमिक तौर पर इसकी शुरुआत 2 दिनों के लॉकडाउन से हो रही है और इस सप्ताह शनिवार और रविवार को 2 दिन पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा। जिले के कलेक्टर का कहना है कि लोग अब संक्रमण से बचने में और खुद को सुरक्षित रखने में कोताही बरत रहे हैं। शहर में कंटेनमेंट जोन में भी लगातार इजाफा हो रहा है। तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस की चेन को तोड़ना अब जरूरी हो गया है। कलेक्टर जबलपुर के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट क्राइसिस कमेटी में इस मसले को रखा जाएगा और अगर समिति की सहमति रहती है तो शहर में 10 से 15 दिनों का लॉकडाउन लागू रहेगा।