Madhya Pradesh

देश के 5 सबसे अमीर मंदिर जिनकी कमाई जान आप हैरान हो जायेंगे

भक्ति और आस्था के कारण लोग हज़ारो की तादाद में अपने इष्ट देव की पूजा के लिये मंदिरों में जाते हैं आइये आज आपको देश के 5 सबसे अमीर मंदिर के बारे में बताते हैं-

पद्मनाभ स्वामी मंदिर

केरल के तिरुवनंतपुरम में मौजूद पद्मनाभ स्वामी देश का सबसे अमीर मंदिर माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि इसकी 6 तिजोरियों में 20 अरब डॉलर की कुल संपत्ति मौजूद है. जबकि यहां मौजूद महाविष्णु भगवान की मूर्ति पूरी सोने की है. इसकी कुल कीमत 500 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसकी संपत्ति को लेकर पहले काफी विवाद हो चुका है और कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा था.

तिरुपति तिरुमला बालाजी मंदिर

देश के सबसे प्रतिष्ठित और अमीर मंदिरों में तिरुमला तिरुपति बालाजी का नाम भी आता है. यहां करीब रोजाना 60 हजार श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. ऐसा कहा जाता है कि इसकी कुल सालाना कमाई 650 करोड़ रुपये है.

शिरडी का साई बाबा मंदिर

महाराष्ट्र के अहमद नगर में मौजूद शिरडी साई बाबा मंदिर की काफी लोकप्रियता है. हर साल लाखों लोग यहां दर्शन के लिए देश-विदेश से आते हैं. शिरडी साई संस्थान की रिपोर्ट के मुताबिक 480 करोड़ रुपये सालाना दान-दक्षिणा से मंदिर को मिलने की रिपोर्ट्स पहले रही हैं, लेकिन ताज़ा आंकड़े 360 करोड़ रुपये सालाना के बताए जाते हैं.

वैष्णो देवी मंदिर

जम्मू स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की लोकप्रियता देश भर में है. पूरे साल हजारों लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं. एक अनुमान के मुताबिक करीब 80 लाख लोग सालाना वैष्णो देवी के दर्शन करते हैं. टूर माय इंडिया.कॉम के मुताबिक 500 करोड़ रुपये सालाना यहां के श्राइन बोर्ड को भक्तों के चंदे से मिलते हैं.

सिद्धिविनायक मंदिर

मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर बेहद लोकप्रिय है. यहां हर आम, खास और सेलेब्रिटी दर्शन के लिए आते हैं. आमतौर पर 25 हजार लोग रोजाना इस मंदिर के दर्शन करते हैं. जबकि गणेश चतुर्थी पर यहां आने वालों की संख्या लाखों तक पहुंच जाती है. edtimes के मुताबिक सालाना इस मंदिर को श्रद्धालुओं के दान से करीब 75 से 125 करोड़ रुपये मिलते हैं.