BhopalMadhya Pradesh

असुरक्षित ग्वालियर :8 माह में 1082 स्थानों से 5.88 करोड़ की चोरी

ग्वालियर। ग्वालियर शहर हर दिन के साथ असुरक्षित होता जा रहा है। लॉकडाउन में जब पूरे देश में अपराध के आंकड़े घट रहे हैं तो वहीं ग्वालियर में चोरी व अन्य मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जिससे शहरवासी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं शहर चोर गैंग पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। जनवरी से अगस्त के बीच 244 दिनों में चोरी की 1082 घटनाएं हुईं। इन दौरान 5 करोड़ 85 लाख 20 हजार 044 रुपए का सामान चोरी कर ले गए। लेकिन पुलिस अभी तक सिर्फ 88 लाख 49 हजार 900 रुपए का माल ही चोरों से बरामद कर पाई। पुलिस रिकॉर्ड कहता है कि शहर में रोज औसतन री की 4 वारदात हो रही हैं, लेकिन पुलिस गश्त के बावजूद इन्हें रोका नहीं जा रहा है।
दैनिक अपराध रिपोर्ट के अनुसार शहर के 37 ऐसे स्थान हैं, जहां चोरी की सबसे ज्यादा वारदात हुई हैं।

यह हैं हॉट स्पॉट
महाराजपुरा, शताब्दीपुरम, डीडी नगर, नारायण विहार कॉलोनी, हजीरा, मुरार, सुरेश नगर, आनंद नगर, विनय नगर, कंपू, पटेल नगर, अल्कापुरी, सिरोल, किशनबाग, सिकंदर कंपू, घासमंडी, मोतीझील। इसके अलावा हॉट स्पॉट ग्रामीण इलाकों में हैं।