National

बीएसएफ में 4 महिला ट्रेनर तैनात, 10 मार्च को पहली बार 11 महिला SI परेड में होंगी शामिल, डॉग स्क्वॉड की कमान भी संभाली

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में महिलाओं की भागीदारी बढ़ रही है. बल में महिलाओं को 5% तक रखने के सरकार के निर्देश के बाद बीएसएफ की टेकनपुर एकेडमी में पहली बार 4 महिला ट्रेनर की तैनाती हुई है. एकेडमी में 10 मार्च को होने वाली विभागीय उपनिरीक्षक की दीक्षांत परेड में भी पहली बार 11 महिला उपनिरीक्षक शामिल होंगी, इनमें दो महिला अफसर अपनी प्लाटून को लीड करेंगी. एकेडमी में अभी 234 प्रशिक्षणार्थियों में 9 महिलाएं शामिल हैं.बीएसएफ में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए अब प्रशिक्षण स्ट्रक्चर में बदलाव किए जा रहे हैं. महिला प्रशिक्षणार्थियों के लिए अलग से आवासों का निर्माण किया जा रहा है. प्रशिक्षण स्थल पर भी महिलाओं के लिए सुविधाएं बढ़ा दी गई हैं.बीएसएफ में बाइक व डॉग स्क्वॉड में भी महिलाएं…एकेडमी में महिला बाइकर्स की सीमा भवानी लगातार करतब दिखा रही हैं. इस बार भी गणतंत्र दिवस परेड में राष्ट्रीय स्तर पर महिला बाइकर्स ने प्रदर्शन किया था. डॉग स्क्वॉड के प्रशिक्षण में भी महिला अफसर की तैनाती की गई है.