लापरवाही : 4 पुरुष, 2 महिलाएं कोरोना पॉजिटिव, सबका नाम प्रतिज्ञा शर्मा
भोपाल। कोरोना मरीजों की जांच से लेकर इलाज में लापरवाहियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। आलम यह है कि कहीं, सैंपल लेने के दौरान मरीजों की जानकारी गलत दर्ज की जा रही है तो कहीं एक ही मरीज के नाम पर कई मरीजों की जानकारी दर्ज कर दी जा रही है।
सैंपल कलेक्शन में बरती जा रही इन लापरवाहियों के कारण कोरोना पॉजिटिव मरीजों को समय पर सही इलाज ही नहीं मिल पा रहा है। इससे भी ज्यादा खतरनाक स्थिति ये है कि कई मरीजों को यह पता ही नहीं चल पा रहा है कि वे पॉजिटिव हैं।
एक नाम के 6 मरीज
लापरवाही का सबसे बड़ा मामला रेलवे अस्पताल में देखने को मिला है। यहां 29 सितंबर को लिए गए सैंपल में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी किसी प्रतिज्ञा शर्मा के नाम से दर्ज कर दी गई, जबकि इन छह मरीजों में से चार तो पुरुष हैं। ये लिस्ट एक अक्टूबर को जारी हुई। बावजूद इसके जिम्मेदारों ने यह तक जानने की जहमत नहीं उठाई कि एक ही नाम से लगातार छह मरीज कैसे दर्ज हो गए?
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मरीज का सैंपल लेने के दौरान जो जानकारी दर्ज की जाती है वही फाइनल होती है। आगे के स्तर पर तो जांच रिपोर्ट उसकी जानकारी पर अपडेट होती है। यह देखना पड़ेगा कि गलती किस स्तर पर हो रही है।