Madhya Pradesh

शर्मनाक: बाबा रामदेव के पास से छुड़ाये गए 4 बंधक बच्चे

योग गुरू बाबा रामदेव से जुड़े विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब हरिद्वार स्थित स्वामी रामदेव के पतंजलि गुरुकुल पर छत्तीसगढ़ के 4 बच्चों को बंधक बनाने का आरोप लगा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और गरियाबंद कलेक्टर ,एसपी की मदद से आखिरकार बच्चों को मुक्त करा लिया गया है. दरअसल छत्तीसगढ़ के गरियाबंद निवासी 4 बच्चे पतंजलि गुरुकुल में पढ़ते थे. बच्चों के परिजनों का कहना है कि गुरुकुल प्रबंधन ने प्रति बच्चे के 50 हजार रुपए के हिसाब से दो लाख रुपए की मांग की. जबकि बच्चों के पेरेंट्स का दावा है कि वे स्कूल से जुड़ी सारी फीस और सिक्योरिटी मनी जमा कर चुके हैं.

बच्चों की मां की तबीयत खराब होने की वजह से बच्चों के गुरुकुल से वापस बुलाया जा रहा था, लेकिन गुरुकुल प्रबंधन बिना रकम लिए बच्चों को छोड़ने को तैयार नहीं था. थक-हार कर बच्चों के पेरेंट्स ने हरिद्वार के कलेक्टर और मुख्य शिक्षा अधिकारी को खत लिखकर पतंजलि गुरुकुल स्कूल से अपने बच्चों को मुक्त करवाने में मदद की गुहार लगाई थी. यह खत सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. इस मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संज्ञान लिया. जिसके बाद गरियाबंद जिला और पुलिस प्रशासन की भी मदद ली गई.

गरियाबंद कलेक्टर ने हरिद्वार के कलेक्टर से बातचीत की. जिसके बाद चारों बच्चों को रामदेव के पतंजलि गुरुकुलम से मुक्त कराया गया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है.