BhopalGwalior newsMadhya Pradesh

वैनगंगा नदी पर उद्घाटन से पहले ही बह गया सिवनी में 9 करोड़ की लागत से बना 300 मीटर लंबा पुल

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में 9 करोड़ की लागत से वैनगंगा नदी पर बना 300 मीटर लंबा पुल बारिश में बह गया। पुल का उद्घाटन होना बाकी है, लेकिन इसका इस्तेमाल शुरू हो गया था। जिले के सुनवारा गांव में एक महीने पहले ही बनकर तैयार हुआ था। लोग निर्माण एजेंसी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं।


पुल निर्माण का कार्य 1 सितंबर 2018 को शुरू हुआ था, निर्माण पूरा होने की तारीख 30 अगस्त तय की गई थी। पुल इससे पहले ही बनकर तैयार भी हो गया था और गांव के लोग करीब एक महीने से इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले कि इसका उद्घाटन होता। 29-30 की दरम्यानी रात भारी बारिश से आई वैनगंगा नदी में बाढ़ से पुल बह गया।


यह पुल सिवनी की केवलारी विधानसभा के तहत आता है। पुल बहने से इलाके का संपर्क टूट गया है जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। असल में, संजय सरोवर बांध के सभी 10 गेट खोल दिए गए हैं, जिससे वैनगंगा उफान पर आ गई और करीब 80 गांव प्रभावित हुए हैं।