By-electionMadhya Pradesh

कांग्रेस की उपचुनाव की तैयारी:कांग्रेस ने लिया वचन 28 सीटों के लिए ये 28 वादे करेंगे पूरा।

भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने 28 सीटों के लिए 28 वचनपत्र तैयार किए हैं। कांग्रेस ने इन वचन पत्रों में जनता के हितों और उनके काम पूरा करने का संकल्प लिया है। इससे पहले 2018 में भी कांग्रेस वचन पत्र लेकर आई थी, जिसमें सबसे प्रमुख मुद्दा किसानों की कर्ज माफी और बिजली का बिल माफ करने जैसे मुद्दे थे, जिन्हें पूरा करने में कमलनाथ सरकार काफी हद सफल रही थी, लेकिन विपक्षी भाजपा किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरती रही है।
कांग्रेस ने वादा किया है कि उनकी सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ की गौधन योजना को एमपी में लागू किया जाएगा। इसके साथ सत्ता में आने के बाद कांग्रेस कोरोना को राजकीय आपदा घोषित करेगी। कोरोना से मरीज की मौत होने पर कांग्रेस अनुग्रह राशि देगी। अगर संक्रमित मुखिया की मौत हुई तो परिवार के एक सदस्य को संविदा नौकरी देगी सरकार। इसके साथ ही फुटकर व्यापारियों को 50 हजार का ब्याज मुक्त कर्ज दिया जाएगा। इसमें खास बात ये है कि हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग वचनपत्र तैयार कराया गया है। इन्हें जल्द ही लांच किया जाएगा।

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि ‘शिवराज सरकार में मध्यप्रदेश में किसान फ़सल खराब होने पर मुआवजे के अभाव में कर रहे है आत्महत्या, रोज़गार को लेकर भटकते युवा कर रहे है ख़ुदकुशी, मासूम बहन-बेटियों से हो रही दरिंदगी की घटनाएं। खरगोन में मासूम बेटी के साथ दरिंदगी की घटना, सिहोर में फिर एक किसान की खुदकुशी की घटना, भोपाल में युवा की रोज़गार ना मिलने पर खुदकुशी की घटना इसके प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। पता नहीं शिवराज सरकार कब नींद से जागेगी और ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी?’
शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी कराए सरकार
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को बीच में रोक देने के कारण बड़ी संख्या में उच्च माध्यमिक तथा माध्यमिक चयनित शिक्षक परेशान होकर दर-दर भटक रहे हैं। बेरोजगारी के कारण वे इस महामारी में आर्थिक व मानसिक परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं। मैं सरकार से मांग करता हूं कि शिक्षक भर्ती-2018 वर्ग 1, वर्ग 2 की प्रक्रिया को तत्काल पूरी कराकर, चयनित शिक्षकों अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रदान करें, उनकी रोजगार की मांग को पूरा करें।