Madhya Pradesh

सड़क नहीं होने पर बीमार महिला को खाट पर लेकर अस्पताल पहुंचा परिवार

अनूपपुर। कभी मध्यप्रदेश की सड़कों को अमेरिका से बेहतर बताने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए यह खबर बेहद निराशाजनक होगी। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले का एक क्षेत्र ऐसा है जहां सड़क नहीं होने के कारण महिला को इलाज के लिए अस्पताल खाट पर ले जाना पड़ा। इस गांव के लोगों के लिए इलाज के लिए मरीज को अस्पताल ले जाना किसी जंग से कम नहीं है। यह घटना भाजपा सरकार के 15 साल के शासन और वर्तमान सरकार पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगाते हैं।


समाचार एजेंसी के मुताबिक, 10 अगस्त को अनूपपुर जिले की एक महिला को बांस की खाट पर लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों का कहना था कि गांव में पक्की सड़क नहीं है जिससे अस्पताल तक पहुंचा जा सकते. परिजन खाट के सहारे ही महिला को इलाज के लिए अस्पताल कर ले गए।

अधिकारियों ने किया सर्वे

प्रशासन तक मामला पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया. इस मामले में जानकारी देते हुए जैतहरी पंचायत के सीईओ इमरान सिद्दीकी का कहना है कि कलेक्टर ने इलाके का सर्वे का निर्देश दिया है गांव के सड़कों का हाल भी जाना जाएगा। एक तकनीकी टीम के साथ इलाके का सर्वे किया गया है. अब सर्वे के हिसाब से लोगों की मदद के लिए प्लान तैयार किया जाएगा।