BhopalMadhya Pradesh

सीएम हाउस में जन्माष्टमी की धूम, मुख्यमंत्री ने पत्नी के साथ भजन गाकर जन्मोत्सव मनाया

भोपाल। सीएम हाउस में कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज की पत्नी साधना सिंह के साथ भजन गाकर भगवान श्री कृष्ण आराधना की।
इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा- जब-जब धर्म की हानि होती है, अधर्म बढ़ता है। असुर-पापी बढ़ते हैं तो उनका विनाश करने और सज्जनों का उद्धार करने भगवान बार-बार इस धरती पर आते हैं। ये गीता जी में कहा है। मैं संपूर्ण प्रदेश वासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देता हूं। कन्हैया से यही प्रार्थना है कि सुख समृद्धि देश और जनता की जिंदगी में आए। सब सुखी हों, सबका कल्याण हो। कोरोना अब हमारे देश और दुनिया से भाग जाए, समाप्त हो। कोरोना की लड़ाई में हमारी विजय हो।

इस बार केवल हम लोग परिजन, बहुत थोड़ी संख्या में, वैसे पूरे प्रदेशवासी ही मेरे परिजन हैं। भगवान कन्हैया की पूजा सुबह की है, झांकी बनाई गई हैं घर के अंदर। रात को 12 बजे कान्हा जन्मदिन मनाएंगे। गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए घर के अंदर ही कन्हैया का जन्म दिन मनाएंगे। हमारी धर्मपत्नी खुद अपने हाथों से भगवान कन्हैया की झांकी तैयार करती हैं।