BhopalMadhya Pradesh

23 हजार आदिवासियों को वन पट्टों पर अधिकार मिला

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रदेश के 23 हजार आदिवासियों को वनाधिकार के तहत वन पट्टे बांटे। जनजातीय संग्रहालय में हुए कार्यक्रम में भोपाल जिले के 106 आदिवासियों को भी बुलाया गया, जिन्हें वन मित्र पोर्टल के माध्यम से चिन्हित किया गया।


इस मौके पर शिवराज ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजातियां हैं, बैगा, सहरिया, भारिया इन जातियों के बच्चों ने मजदूरी का काम तो बहुत किया, अब यह बच्चे कम्प्यूटर चलाना भी सीखें, इसके लिए कौशल विकास केन्द्र हम खोल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 35 एकलव्य विद्यालयों में 7 करोड़ 20 लाख की लागत से आईटी केन्द्र व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष बना रहे हैं। विद्यालयीन भवनों के निर्माण में 50 करोड़ की लागत से 25 नये छात्रावास बना रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं आने देंगे। हम जिंदगी बदलने का अभियान चला रहे हैं। आज हमने लगभग 23 हजार वनवासियों को पट्टे का वितरण कर रहे हैं, इसके बाद भी जिनके पुराने कब्जे हैं 2006 से पहले के, उनको पट्टे देने का अभियान हमारा चालू रहेगा।