मध्य प्रदेश में कोरोना के 2281 नए मरीज, 34 की मौत, अबतक 88147 संक्रमित
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज हो गई है। रविवार को प्रदेश में पहली बार 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 2281 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, वहीं 34 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में कोविड संक्रमितों की संख्या अब 88247 हो गई है। इसकी वजह कोरोना संक्रमण दर 1 सितंबर की तुलना में 3.1 प्रतिशत बढ़ना है।
स्वास्थ्य संचालनालय के कोविड बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश की कोविड संक्रमण दर 10.4 हो गई। जो 1 सितंबर को 7.3 थी। इधर, भोपाल में रविवार को 234 नए संक्रमित मिले हैं। तीन मरीजों की मौत भी हुई है। रविवार को राजधानी में जो पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें कोतवाली रोड के रहने वाले एक ही परिवार के सात लोग शामिल हैं। परिवार के एक बुजुर्ग को चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि छह लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।