News

22 साल के लड़के ने सेल्‍फी बेचकर की करोड़ो की कमाई…

सेल्‍फी बेचकर क्‍या करोड़पति बन सकता है? एक बार को ये सोचें तो हैरानी हो सकती है. लेकिन ये सच है. इस 22 साल के लड़के ने सेल्‍फी बेचकर £733,500 (7 करोड़ रुपए से ज्‍यादा ) कमाएं हैं. ‘डेली स्‍टार’ ने इंडोनिशया के रहने वाले इस लड़के की सक्‍सेस स्‍टोरी प्रकाशित की है. दरअसल इस 22 साल के लड़के की पहचान सुल्‍तान गुस्‍ताफ अल गोजाली के तौर पर हुई है. जो कंप्‍यूटर साइंस का छात्र है. सुल्‍तान ने अपनी 18 साल की उम्र की 1000 सेल्‍फी लीं. उन्‍होंने इन सेल्‍फी का एक वीडियो प्रोजेक्‍ट ‘गोजाली एव्रीडे’ के नाम से बनाया. शुरुआत में उन्‍होंने इस वीडियो प्रोजेक्‍ट को यह सोचकर बनाया कि ये लोगों को फनी लगेगा. लेकिन उनके ये प्रोजेक्‍ट और पिक्‍चर्स एनएफटी (NFT: Non-Fungible Token) ने खरीद लीं.NFT डिजिटल आइटम है, जो ब्‍लॉकचेन टेक्‍नोलॉजी (Blockchain Technology) का उपयोग कर खरीदी और बेची जाती है. जानकारी के मुताबिक, क्रिप्‍टोकरंसी और एनएफटी स्‍पेशलाइज्‍ड प्‍लेटफॉर्म पर खरीदी और बेची जाती है.