Madhya Pradesh

2023 का विधानसभा चुनाव कमलनाथ के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा – सज्जन सिंह वर्मा

कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. प्रदेश के हालातों को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर लगातार हमलावर है. अभी तक यह जिम्मा खुद पूर्व सीएम कमलनाथ ने संभाल रखा था. लेकिन उनकी अनुपस्थिति में अब बीजेपी पर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा हमलावर हैं.

अभी हाल ही मेंदमोह उपचुनाव में कांग्रेस को विजयी मिली थी. जिससे कांग्रेस पार्टी उत्साह से लबरेज है. जिसके बाद पार्टी ने प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी करना शुरू कर दी है. मप्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह के अनुसार पार्टी ने आगामी चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी हैं. और यह चुनाव बिना किसी शंका के पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

साथ ही इसको लेकर जम्बो कार्यकारिणी में भी बदलाव किया जाएगा. सज्जन वर्मा ने बताया कि जम्बो कार्यकारिणी खत्म को छोटा किया जाएगा. साथ ही यूथ कांग्रेस के नेताओं को प्रमोट कर कांग्रेस में लाया जाएगा. सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि कर्यकारिणी में बदलाव किया जाएगा. जो जिलाध्यक्ष 10-10 साल से जमे हैं उन्हें बदला जाएगा. साथ ही प्रदेश कांग्रेस में युवाओं की हिस्सेदारी बढ़ाई जाएगी.

राम मंदिर जमीन विवाद को लाकर बीजेपी पर हमला
सज्जन वर्मा ने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर की जमीन में करोड़ों का घोटाला किया है. सज्जन वर्मा ने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी ने जब रथ यात्रा निकाली थी तब करोड़ों रुपए का घोटाला किया था. अब तो यहां लोगों की आस्था के सैलाब का फायदा उठाते हुए करोड़ो रुपए की हेरफेर की है. बता दें कि राम मंदिर की जमीन को लेकर लगातार विवाद बना हुआ है. इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व के बड़े नेता भी हमला बोल चुके हैं।