2 माह के बच्चे ने मां के दूध की मदद से कोरोना को हराया
छतरपुर : WHO के अनुसार बच्चों में कोरोना जल्दी होता है और यह भयानक रूप ले लेता है. इसी तरह खजुराहों के एक 2 महीने के बच्चे ने कोरोना को मात दी है. इसमें सबसे अहम बात यह है कि इस बच्चे के अभिभावकों ने इस संक्रमण के दौरान भी मां के दूध का महत्व समझा और बच्चे को मां का दूध पिलाते रहे.
छतरपुर जिले के खजुराहों में रहने वाले एक परिवार दिल्ली में काम करता था. कोरोना की वजह से वो अपने गांव में ही था. उनके यहां 13 जून को एक बच्चे का जन्म हुआ. जन्म के दौरान मां कोरोना से संक्रमित थी. कुछ दिन तो वह अस्पताल में रहे फिर वह अपने गांव लौट आए. एक महीने के बाद जब बच्चा बीमार हुआ तो उसका कोविड टेस्ट करवाया गया. बच्चे की रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर उसे खजुराहो कोविड केयर सेंटर में रखा गया.
सेंटर के प्रभारी डॉ विनीत शर्मा ने बताया कि 6 माह तक बच्चे को केवल स्तनपान दिया जाना चाहिए और बच्चा पूरी तरह मां के दूध पर आश्रित था, इसलिये उसकी मां और बच्चे के लिए सेंटर में खास इंतजाम किए गए. इलाज के दौरान भी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए बच्चे को स्तनपान जारी रखा गया.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के नियमानुसार भी नवजात को किसी भी अवस्था में मां का दूध देने को कहा जाता है और इससे बच्चे की इम्युनिटी पॉवर बढ़ती है. बच्चे के परिवार ने भी स्तनपान के निर्देशों को माना, उसका पालन किया. इसका नतीजा यह हुआ कि शिशु कोराना संक्रमण से मुक्त हो गया.