PUBG हुआ बैन ‘कॉल ऑफ ड्यूटी’ समेत ये हैं दूसरे कई विकल्प
TikTok के बाद भारत सरकार अब ज्यादातर लोगों की एक अन्य पसंदीदा ऐप PUBG को भी बैन कर रही है. दरअसल, भारत सरकार की तरफ से चीन के साथ तनाव (India China standoff in ladakh) के बाद 59 चीनी ऐप पहले ही बैन (59 chinese app ban) किए जाचुके हैं. भारत में PUBG गेम काफी पॉपुलर है, खास कर लॉकडाउन में मोबाइल गेम्स का चलन काफी अधिक बढ़ गया है. चाहे वो PUBG हो, लूडो , क्रिकेट गेम्स हो, इन सभी गेम्स को इस दौरान काफी खेला गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत पबजी का सबसे बड़ा बाजार है. एक रिपोर्ट के अनुसार, PUBG को अब तक लगभग 17.5 करोड़ लोगों द्वारा इंस्टॉल किया जा चुका है.
लेकिन अगर पॉपुलर गेम PUBG भारत में बैन हो गया तो इसका विकल्प क्या है ?
PUBG चीनी एप है या साउथ कोरियाई ?
पबजी (PUBG) यानी प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (PlayerUnknown’s Battlegrounds) मोबाइल को लेकर बहस लंबे समय से चली आ रही है, इस ऐप को बनाने वाली कंपनी ब्लूहोल (Bluehole) चीन की नहीं, बल्कि साउथ कोरिया की है. यह कंपनी साउथ कोरियन ब्लूहोल स्टूडियोज की सब्सिडियरी है.पबजी वीडियो गेम लगातार पॉपुलर हुआ और इस वजह से चीन का सबसे बड़ा वीडियो गेम्स पब्लिशर टेंसेंट गेम्स ने साउथ कोरियन ब्लूहोल कंपनी में हिस्सेदारी खरीदी और इस गेम को चीन में लॉन्च कर दिया.
तब से अब तक पबजी मोबाइल ओपन करने पर टेंसेंट का लोगो भी दिखता है जो चीनी कंपनी है.
पबजी मोबाइल के अलावा भी इस तरह के कई गेम हैं-
कॉल ऑफ ड्यूटी मोबाइल (COD Mobile) – एक पॉपुलर गेम जो PUBG को दे चूका है टक्कर डाउनलोड के मामले में।
फोर्टनाइट (Fortnite) – इस में प्लेयर्स को स्ट्रक्चर बनाने होते हैं. ख़ासियत ये भी है कि ये स्मार्टफ़ोन और कंप्यूटर दोनों प्लेटफ़ॉर्म पर खेल सकते हैं.
फ्रीफायर (Garena Free Fire) – ये गेम पबजी मोबाइल से ज़्यादा मिलता जुलता है, लेकिन ये पबजी मोबाइल से ग्राफ़िक्स और एनिमेशन के मामले में कम है और खेलने में भी आसान है.