Corona VirusGwalior newsMadhya Pradesh

ग्वालियर में एकदिन में कोरोना के 172 नए मरीज, 5 की मौत

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के शिकार पांच लोगों ने शनिवार को इलाज के दौरान सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। इनमें तीन ग्वालियर के और दो मुरैना के हैं। इसके साथ ही अलग-अलग जांच रिपोर्ट में 172 नए संक्रमित मिले हैं। इन्हें मिलाकर अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 8274 और मृतकों की संख्या 117 हो गई है।
जीआरएमसी की वायरोलॉजिकल लैब, जेएएच की रेपिड एंटीजन किट टेस्ट, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट टेस्ट व ट्रूनेट मशीन और प्राइवेट लैब की जांच में शनिवार को 172 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें से वायरोलॉजिकल लैब में 110, जेएएच के रेपिड एंटीजन किट में 12, जिला अस्पताल मुरार की रेपिड एंटीजन किट में 10 व ट्रूनेट में 3 तथा प्राइवेट लैब में 37 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।

शिवपुरी: कलेक्टर-एसपी और टीआई सहित 53 नए संक्रमित

शिवपुरी जिले में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के कारण शनिवार को 53 नए लोग पॉजिटिव मिले। इनमें जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और कोलारस थाने के टीआई भी शामिल हैं। ये सभी रैपिड किट से जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1802 हो गई है।

एमपी में 64% मौतें सिर्फ छह जिलों में

मध्यप्रदेश में कोरोना से मौतों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। बीते 43 दिन में 852 मौतें दर्ज हुई हैं। शनिवार को भी 37 मरीजों ने दम तोड़ दिया। जो कि अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है। कुल 1728 मौतें हो चुकी हैं, लेकिन 52 में से सिर्फ डिंडोरी जिला ही ऐसा है, जहां अब तक किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। कुल मौतों में से 64% (1113) सिर्फ छह जिलों इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन और सागर में हुई हैं। वहीं, शनिवार को 2347 नए केस मिले। तीन दिन में 6500 नए संक्रमित मिल चुके हैं।

देश में 47 लाख पार हो गए संक्रमित

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 47 लाख पार हो गया है। शनिवार को 94,112 नए मरीज मिले। इन्हें मिलाकर 47,40,817 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस महीने में अब तक (12 सितंबर) करीब 11 लाख मरीज मिले। 24 घंटे में 1,118 और मौतों के साथ मृतक संख्या 78,491 हो गई। बीते 12 दिन में करीब 13 हजार मौतें हुईं यानी इस महीने औसतन 1100 मौतें रोज। अब मृत्युदर 1.65% हो चुकी है। राहत की बात यह है कि शनिवार को 78,167 लोग ठीक भी हुए। इन्हें मिलाकर कोरोना को हराने वालों की संख्या 36,88,982 और रिकवरी रेट 77.81% हो गया।