InternationalNational

16 साल की बेटी ने मां बाप की मौत का बदला लिया, आतंकियों को AK-47 से भून डाला

अफगानिस्तान के घोर प्रांत में तालिबानी आतंकियों ने गांव में घुसकर प्रधान और उनकी पत्नी की हत्या कर दी। इस दौरान घर में मौजूद प्रधान की 16 साल की बेटी कमर गुल (Afghanistan Qamar Gul) ने AK-47 से गोली मारकर 2 आतंकियों की हत्या कर दी और कई को घायल भी कर दिया। इसके बाद अन्य आतंकियों ने उसके घर पर हमला किया, लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया। इस घटना के बाद लोग गुल की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

स्थानीय पुलिस प्रमुख हबिबुरहमान मालेक्जादा ने बताया कि यह घटना पिछले हफ्ते घोर प्रांत में हुई। तालिबानी आतंकियों ने प्रांत के एक गांव में कमर गुल के घर पर धावा बोल दिया था। आतंकी उसके पिता को ढूंढ रहे थे, जो गांव के प्रधान थे।

मालेक्जादा ने बताया कि जब कमर गुल की मां ने उनका विरोध किया, तो उन्होंने घर के बाहर घसीटकर उसके माता-पिता को मार डाला। कमर गुल, जो घर के अंदर थी, उसने एके-47 से दो तालिबानी आतंकियों की गोली मारकर हत्या कर दी। साथ ही कुछ को घायल भी कर दिया।

दुबारा आए तालिबान आतंकियों को गांव वालों ने खदेड़ा

अधिकारियों का कहना है कि अफगानियों में यह सामान्य बात है कि उनमें से कईयों को अपनी सही उम्र ज्ञात नहीं होती। इस घटना के बाद कई तालिबान आतंकी कमर गुल के घर पर हमला करने पहुंचे, लेकिन कुछ गांव वालों और सरकार समर्थकों ने गोलीबारी करके उन्हें खदेड़ दिया।

वायरल हो रही गुल की तस्वीर

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें एक लड़की स्कार्फ बांधे हुए एके-47 लिए बैठी है। ये तस्वीर गुल की ही बताई जा रही है। वहीं गुल के आतंकियों पर जवाबी हमला करने को लेकर भी उनकी दुनियाभर में तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया साइट पर कई लोगों ने उसके ऐसा करने को सही ठहराया है और उसकी हिम्मत की दाद दी है। वहीं बहुत से लोगों ने अफगानिस्तान के हालात पर चिंता भी जाहिर की है कि कैसे छोटे-छोटे बच्चे हिंसा का सामना कर रहे हैं।