Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में 1570 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में फिर से इजाफा होना शुरू हो गया है। मंगलवार को प्रदेश में 1570 नए संक्रमित सामने आए, जबकि भोपाल में संक्रमण के 242 मामले निकले। खास बात यह है कि अब संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
मंगलवार को प्रदेश में 2161 मरीज स्वस्थ हुए। हालांकि इसके बाद भी मौतें कम नहीं हो रही हैं। रोजाना औसतन 26 मौतें प्रदेश में हो रही हैं। मंगलवार को भी 25 मौतें कोरोना से हुईं। अब तक प्रदेश में कुल 2488 मौतें हाे चुकी हैं।
इधर, एक्टिव मामलों की संख्या में गिरावट आई है। अब सबसे कम 13 एक्टिव केस निवाड़ी में हो गए हैं, जबकि सर्वाधिक 4598 केस अब भी इंदौर में हैं। भोपाल में एक्टिव केस 1964 हैं। खास बात यह है कि संक्रमण दर दो दिन से 6 प्रतिशत बनी हुई है। अक्टूबर में यह 16 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। अब तक 22 लाख 57 हजार 909 जांचें हो चुकी हैं।