12 वीं की बोर्ड परीक्षा और आगे बढ़ाई गईं
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से 12वीं की परीक्षा एक मई से आयोजित की जानी थीं. लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से परीक्षा को स्थगित कर दिया था. इसके बाद बोर्ड ने एक और आदेश जारी करते हुए स्थितियां सामान्य होने तक इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या बोर्ड की तरफ से 12वीं के छात्रों को भी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर पास किया जाएगा?
हालांकि इसको लेकर बोर्ड की तरफ से अभी ऐलान नहीं किया गया है. वहीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं का नया शेड्यूल भी नहीं जारी किया गया है. इधर गुरुवार को कोरोना समीक्षा के बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट दर्ज की गई है.
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 1 जून से कम संक्रमण वाले जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है. मुख्यमंत्री की तरफ से ऐसे जिलों की पहचान करने की जिम्मेदारी कोरोना प्रभारी मंत्रियों और कलेक्टरों को दी गई है. जिसकी वजह से माना जा रहा है कि 15 जून तक प्रदेश को कोरोना कर्फ्यू से कई तरह की रियायतें में मिल सकती है. ऐसे में परीक्षाओं को जून में आयोजित किया जा सकता है.